January 12, 2025
उत्तराखंड विधानसभा में चार दिन के बजट सत्र में ये विधेयक हुए पारित

उत्तराखंड विधानसभा में चार दिन के बजट सत्र में ये विधेयक हुए पारित

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में चार दिन के बजट सत्र में सदन की कार्यवाही 28 घंटे 25 मिनट चली। सदन में कुल 304 प्राप्त प्रश्नों में 104 के उत्तर मिले। जबकि विनियोग विधेयक समेत कुल छह विधेयक पारित किए गए। सदन में बजट पारित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सत्र को अनिश्चितकाल के स्थगित करने की घोषणा की।

सत्र के दौरान कुल 304 अल्पसूचित, तारांकित, अतारांकित प्राप्त हुए। जिसमें 104 का जवाब दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र को सुचारू रूप से संचालित करते हुए पीठ से बिना उठे रिकॉर्ड आठ घंटे 30 मिनट तक सत्र का लगातार संचालन किया। स्पीकर ने सत्र व्यवस्थित रूप से संचालन में सहयोग के लिए पक्ष -विपक्ष का धन्यवाद किया।

ये विधेयक हुए पारित

  • उत्तराखंड बाढ़ मैदान परिक्षेत्रण संशोधन विधेयक-2024
  • उत्तराखंड लोक सेवा (कुशल खिलाड़ियों के लिए क्षैतिज आरक्षण) विधेयक-2024
  • उत्तराखंड उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम संशोधन विधेयक
  • उत्तराखंड पंचायतीराज संशोधन विधेयक-2024
  • उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक-2024
  • विनियोग विधेयक-2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *