January 12, 2025
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आएंगे सनी देओल और बॉबी देओल, प्रोमो वीडियो जारी

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आएंगे सनी देओल और बॉबी देओल, प्रोमो वीडियो जारी

कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा के नए शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। इस शो के अब तक पांच एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं, जिनकी सफलता के बाद अब निर्माताओं ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। दिग्गज अभिनेता सनी देओल अपने छोटे भाई और अभिनेता बॉबी देओल के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो के छठे एपिसोड के मेहमान होंगे।

नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया प्रोमो वीडियो साझा किया है, जिसमें सनी और बॉबी खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं।इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, सभी को अपना यमला, पगला, दीवाना बनाकर कॉमेडी मंच पर कब्ज़ा जमाने के लिए तैयार हैं देओल बंधु। बता दें, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के इस एपिसोड को आप शनिवार (4 मई, 2024) को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो प्रोमो में कीकू शारदा, कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के लुक भी दिखाए गए हैं. कपिल की टीम इस बार खूब हंसाने वाली है। मगर माहौल तब भावुक हो जाता है जब सनी पाजी बीते साल के बारे में बताते हैं. जहां वह बात करते करते इमोशनल हो जाते हैं तो बॉबी देओल की आंखों से भी आंसू छलक उठते हैं।

सनी देओल बताते हैं कि वैसे तो वह काफी सालों से काम कर रहे हैं. लेकिन कुछ समय से उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे. फिर पिछले साल उनके बेटे की शादी हुई। उनके पिता की फिल्म रिलीज हुई। खुद उनकी गदर आई जिसने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *