January 12, 2025
एसडीआरएफ ने रुद्रप्रयाग – चोपता के बीच फंसे पर्यटक दल को बचाया

एसडीआरएफ ने रुद्रप्रयाग – चोपता के बीच फंसे पर्यटक दल को बचाया

देखें वीडियो, भारी बर्फबारी में फंसे पर्यटक

चोपता। एसडीआरएफ ने रुद्रप्रयाग – चोपता सड़क मार्ग पर भारी बर्फबारी में फंसे 15 सदस्यीय पर्यटक दल को सकुशल बाहर निकाला।उखीमठ पुलिस ने SDRF टीम को बताया कि चोपता मार्ग ज्यादा बर्फ पड़ गयी है l

जिसमे 15 सदस्यीय पर्यटक दल फंसा है। सभी 15 पर्यटक चोपता मार्ग पर घूमने गये थे और रिसोर्ट में रुके थे l अचानक मौसम खराब होने के कारण बर्फ पड़ गयी और सभी यात्री फंस गए।

SDRF टीम निरीक्षक कर्ण सिंह व टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर 15 पर्यटकों तक पहुँच बनायी । और सभी को सुरक्षित बर्फ क्षेत्र से बाहर निकाला।

साथ ही गिरे पेड़ को रेस्क्यू उपकरण की मदद से काटकर मार्ग को सुचारु किया गया व सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *