January 12, 2025
NEET UG 2024 फाइनल रिजल्ट: टॉपर्स 61 से घटकर 17, क्वालीफाइंग कैंडिडेट्स और कट-ऑफ कम

NEET UG 2024 फाइनल रिजल्ट: टॉपर्स 61 से घटकर 17, क्वालीफाइंग कैंडिडेट्स और कट-ऑफ कम

नई दिल्ली। एनटीए ने विवादों से घिरे नीट-यूजी पेपर का फाइनल रिजल्ट आखिरकार जारी कर ही दिया. नए रिजल्ट में 17 अभ्यर्थियों ने टॉप स्थान हासिल किया. पहले रिजल्ट में 61 स्टूडेंट्स ने टॉप किया था. संशोधित परिणामों में हजारों अन्य अभ्यर्थियों के अंकों और रैंक में बदलाव आया है. क्वालीफाइंग स्टेटस पाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या और कट-ऑफ में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

फिजिक्स के एक प्रश्न के नंबर्स की वजह से बदला रिजल्ट
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद फिजिक्स के एक प्रश्न के नंबर्स को ध्यान में रखते हुए परिणाम घोषित किए गए हैं. एनटीए ने कहा था कि इस प्रश्न के दो सही उत्तर हैं, लेकिन इसके बाद IIT दिल्ली ने उस सवाल पर कहा कि एक ही जवाब सही है. जिसके बाद रिजल्ट को रिफॉर्म किया गया.

44 को उस प्रश्न के लिए मिले थे पूरे नंबर
पहले टॉप स्थान पाने वाले 67 उम्मीदवारों में से 44 ने उस प्रश्न के लिए दिए गए मार्क्स के कारण पूरे अंक प्राप्त किए थे. बाद में टॉप स्थान पाने वालों की संख्या घटाकर 61 कर दी गई थी, क्योंकि एजेंसी ने कुछ परीक्षा केंद्रों पर समय के नुकसान की भरपाई के लिए छह उम्मीदवारों को दिए गए ग्रेस मार्कस वापस ले लिए थे.

परीक्षा को रद्द करने वाली याचिका खारिज
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) 2024 के असफल अभ्यर्थियों को बड़ा झटका देते हुए उच्चतम न्यायालय ने इस परीक्षा को रद्द करने और दोबारा कराने के अनुरोध वाली याचिकाओं को मंगलवार को खारिज कर दिया था. न्यायालय ने कहा था कि परीक्षा की विश्वसनीयता के व्यवस्थित तरीके से प्रभावित होने और अन्य गड़बड़ियों को दर्शाने वाली कोई सामग्री रिकॉर्ड में नहीं है.

सीबीआई कर रही है जांच
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) नीट-यूजी 2024 में कथित अनियमितताओं की जांच कर रहा है और उसने छह प्राथमिकी दर्ज की है. नीट-यूजी का आयोजन एनटीए द्वारा सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *