January 12, 2025
भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 280 रनों से हराया 

भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 280 रनों से हराया 

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट टीम इंडिया ने 280 रनों से अपने नाम किया। इस मुकाबले का नतीजा चौथे दिन ही निकला। लंच से पहले बांग्लादेश की टीम 234 रनों पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से जीत के नायक रहे आर अश्विन, जिन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए और इस मैच में बल्ले से शतक भी लगाया। भारत ने पहली पारी में अश्विन की शतकीय (113) रन की पारी और रवींद्र जडेजा (86) रन की बदौलत 376 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में महज 149 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत की तरफ से पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। इस तरह टीम इंडिया को पहली पारी में 149 रनों की लीड मिली थी।

दूसरी पारी में भारत ने 287/4 रन पर पारी घोषित कर दी। फिर बांग्लादेश को 515 रन का टारगेट मिला, जिसका पीछा करने में बांग्लादेश की टीम नाकाम रही। चौथे दिन 234 रन बनाकर सिमट गई।

दरअसल, भारत की तरफ से पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने शतक जमाया। पहले दिन पहली पारी में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी। भारत के तीन विकेट (रोहित, गिल, कोहली) तो 34 रन के स्कोर पर गिर गए थे। पंत ने फिर मैदान पर कदम रखते ही टीम की पारी को संभालने की कोशिश की थी, लेकिन वह भी 39 रन बनाकर चलते बने। इन सभी बैटर्स को हसन महमूद ने अपना शिकार बनाया।

यशस्वी क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने आउट होने से पहले 56 रनों की पारी खेली। फिर केएल राहुल 16 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से अश्विन और जडेजा ने टीम की पारी को संभाला। अश्विन ने 133 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 113 रन की पारी खेली। वहीं, जडेजा के बल्ले से 86 रन निकले।

377 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम पहली पारी में महज 149 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा शाकिब अल हसन ने (32) रन बनाए। वहीं, भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। बुमराह के अलावा आकाश दीप, जडेजा, मोहम्मद सिराज को दो-दो सफलता मिली।

दूसरी पारी में भारत की तरफ से पंत- गिल ने जड़े शतक

भारत की तरफ से दूसरी पारी में रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट गिरा। रोहित 5 रन बनाकर जाकिर हसन को कैच थमा बैठे। यशस्वी भी इसके बाद आउट हो गए। भारत को 67 रन के स्कोर पर तीन झटके लग चुके थे। कोहली 17 रन बनाकर चलते बने।

इसके बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत की जोड़ी ने पारी को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के विए 167 रनों की साझेदारी हुई। पंत ने 128 गेंदों पर 109 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। यह पंत के टेस्ट करियर का छठा शतक रहा। पंत के आउट होने के बाद गिल ने अपना शतक पूरा किया। गिल ने 119 रन की नाबाद पारी खेली। इसके बाद भारत ने अपनी पारी 287 रन पर घोषित कर दी।

इसके बाद 515 रन का टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 234 रन पर सिमट गई। नजमुल हुसैन शांतो ने 82 रन बनाए। भारत की तरफ से अश्विन ने 6 विकेट लिए, जबकि जडेजा को तीन सफलता मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *