January 12, 2025
खौफनाक वारदात- पेट्रोल डालकर पति-पत्नी को लगाई आग

खौफनाक वारदात- पेट्रोल डालकर पति-पत्नी को लगाई आग

फिरोजपुर। फिरोजपुर के गांव भडाना में पति-पत्नी पर पेट्रोल डालकर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। उक्त आरोप में पुलिस ने पीड़ित की बुआ उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दोनों नामजद आरोपी अभी तक फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।

सब इंस्पेक्टर हरदेव सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता धर्मप्रीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव भडाना ने पुलिस को कहा कि उसकी बुआ का लड़का अर्शदीप उर्फ आकाश पुत्र निर्मल सिंह निवासी गांव चूचक 3-4 दिन पहले किसी लड़की को भगाकर अपने घर ले आया था और 27 फरवरी 2024 को उन्होंने उसे घर से बाहर भेज दिया। इस दौरान  उसकी बुआ और उसके लड़के जाते-जाते उन्हें धमकी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *