January 11, 2025
सर्दियों में त्वचा हो जाती है शुष्क? मुलायम बनाने के लिए लगाएं ये 5 फेस पैक

सर्दियों में त्वचा हो जाती है शुष्क? मुलायम बनाने के लिए लगाएं ये 5 फेस पैक

सर्दियों का मौसम जल्द ही शुरू होने वाला है, जिस दौरान वातावरण में नमी बेहद कम हो जाती है।इसके चलते त्वचा शुष्क हो जाती है और फटने लगती है। अगर आप भी सर्दियों के मौसम में रूखी और बेजान त्वचा का अनुभव करते हैं तो चेहरे पर ये 5 फेस पैक इस्तेमाल करें।ये पैक त्वचा की देखभाल और सर्दियों की देखभाल के लिए कारगर साबित हो सकते हैं और त्वचा को मुलायम बना सकते हैं।

मेयोनेज और बेबी ऑयल का फेस पैक
मेयोनेज एक ऐसा खाद्य पदार्थ है, जिसे चेहरे पर लगाने से आपकी त्वचा मुलायम बन सकती है। वहीं, बेबी ऑयल उपयोग करने से आपकी त्वचा बिना किसी हानिकारक प्रभाव के मॉइस्चराइज हो सकती है।इन सामग्रियों का फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरे में 2 चम्मच बिना फ्लेवर वाली मेयोनेज डालें और उसमें एक चम्मच बेबी ऑयल मिला दें।इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट सुखाने के बाद पानी से धो लें।

चॉकलेट और शहद का फेस पैक
चॉकलेट में भरपूर मात्रा में कैफीन मौजूद होता है, जो त्वचा में चमक ला सकता है। चॉकलेट में पाया जाने वाला फैट शहद के साथ मिलकर त्वचा को मॉइस्चराइज कर सकता है।इस पैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले चॉकलेट को अच्छी तरह पिघला लें। अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और चेहरे पर लगा लें।जब यह पैक सूख जाए, तो इसे ठंडे पानी और साबुन की मदद से धो लें।

केले और दही का फेस पैक
केले पोटेशियम और प्राकृतिक तेलों से भरपूर होते हैं, जो त्वचा को मॉइस्चराइज कर सकते हैं।वहीं, दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वच को सौम्य तरीके से एक्सफोलिएट करता है। इन दोनों सामग्रियों का कारगर फेस पैक बनाने के लिए आधे केले को मीस लें और उसमें 2 चम्मच सादी दही मिला दें।इसे अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर सूखने दें, फिर गर्म पानी से धो लें।

एलोवेरा और बादाम के तेल का फेस पैक
बादाम का तेल विटामिन-ई से समृद्ध होता है, जो त्वचा की रंगत निखारने में मदद करता है। दूसरी ओर एलोवेरा नमी प्रदान करके फटी हुई त्वचा का उपचार करता है।बादाम के तेल और एलोवेरा का फेस पैक बनाना बेहद आसान है। इसके लिए एलोवेरा के पौधे से ताजा जैल निकालें और उसमें बादाम के तेल की कुछ बूंदें डाल दें।अब इसे अपने चेहरे पर फैलाएं और सूखने के बाद मुंह धो लें।

बादाम और मलाई का फेस पैक
बादाम आवश्यक फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, वहीं मलाई त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद करती है। इन दोनों सामग्रियों को मिलाकर आप सर्दियों में इस्तेमाल करने योग्य फेस पैक तैयार कर सकते हैं।इसके लिए 6 बादाम को रातभर पानी में भिगो लें और छीलकर पीस लें। इस पेस्ट में 2 चम्मच मलाई मिलाएं और पूरे चेहरे पर लगाएं।पैक के सूख जाने पर इसे ठंडे पानी और साबुन की मदद से धो लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *