January 12, 2025
आयुष्मान खुराना का नया गाना ‘जचदी’ हुआ रिलीज, ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना संग जमी जोड़ी

आयुष्मान खुराना का नया गाना ‘जचदी’ हुआ रिलीज, ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना संग जमी जोड़ी

आयुष्मान खुराना उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और अपने हुनर के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि एक शानदार गायक भी हैं।अब आयुष्मान ने अपना नया गाना ‘जचदी’ जारी कर दिया है, जिसे उनके प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं।इस गाने में आयुष्मान की जोड़ी पहली बार ऋतिक रोशन की बहन और अभिनेत्री पश्मीना रोशन के साथ बनी है।

आयुष्मान का नया गाना आपके नवरात्रि के त्योहार को और भी खास बना देगा। इस गाने में आयुष्मान और पश्मीना गरबा करते हुए नजर आ रहे हैं।दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस गाने को खुद आयुष्मान ने अपनी आवाज दी है।इससे पहले आयुष्मान ने पानी दा रंग, साडी गली आजा, मिट्टी दी खुशबू, नज्म नज्म, और मेरे लिए तुम काफी हो जैसे शानदार गाने गाए हैं।

गाने को आवाज आयुष्मान ने दिया है. जबकि पश्मीना ने फीचरिंग की हैं. बता दें पश्मीना, ऋतिक रोशन की कजिन हैं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में निपुण धर्माधिकारी की फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड से डेब्यू किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *