January 12, 2025
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली पर जमकर हुई आतिशबाजी, वायु गुणवत्ता पहुंची ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली पर जमकर हुई आतिशबाजी, वायु गुणवत्ता पहुंची ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

नई दिल्ली। गुरुवार, 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। हालांकि पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद, कई राज्यों में जमकर आतिशबाजी हुई, जिससे हवा में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। राजधानी दिल्ली में भी प्रतिबंध के बावजूद आतिशबाजी की गई, जिसके चलते एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है।

दिल्ली के प्रदूषण स्तर में खतरनाक वृद्धि
आतिशबाजी के चलते दिल्ली के प्रमुख इलाकों का AQI खतरनाक स्तर तक बढ़ गया। आनंद विहार में AQI 393, अशोक विहार में 359, बवाना में 366 और पंजाबी बाग में 380 तक पहुंच गया। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों जैसे अलीपुर में 318, द्वारका में 357 और नॉर्थ कैंपस डीयू में 340 दर्ज किया गया।

दिल्ली-एनसीआर में भी प्रदूषण का असर
दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी हवा की गुणवत्ता खराब रही। नोएडा में AQI 281, ग्रेटर नोएडा में 251, गुरुग्राम में 300 और गाजियाबाद में 265 रिकॉर्ड किया गया।

2023 की दिवाली रही सबसे साफ
पिछले साल 2023 की दिवाली के दौरान AQI 218 दर्ज किया गया था, जो अपेक्षाकृत साफ था। वहीं 2022 में AQI 312 और 2021 में 382 दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *