January 12, 2025
कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ को मिला यू/ए सर्टिफिकेट, 14 जून को रिलीज होगी फिल्म

कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ को मिला यू/ए सर्टिफिकेट, 14 जून को रिलीज होगी फिल्म

कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म चंदू चैंपियन के जरिए एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार हैं।यह फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है। ताजा खबर है कि सेंसर बोर्ड ने चंदू चैंपियन को यू/ए सर्टिफिकेट देकर हरी झंडी दिखाई है। इसका मतलब इस फिल्म को हर उम्र के लोग देख सकते हैं। 12 साल से कम उम्र के बच्चों को किसी व्यस्क के साथ फिल्म देखनी होगी।

चंदू चैम्पियन में कार्तिक मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं, जो कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में अब इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। मेकर्स ने एडवांस बुकिंग की अनाउंसमेंट भी बेहद शानदार तरीके से की है। चंदू चैंपियन 2 घंटे और 23 मिनट लंबी होगी। बुर्ज खलीफा पर एडवांस बुकिंग की घोषणा करने वाली यह फिल्म पहली फिल्म बन गई है।

फिल्म की एडवांस बुकिंग 9 जून से शुरू हो गई है।चंदू चैंपियन 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान कबीर खान ने संभाली है।साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं। सत्यप्रेम की कथा के बाद कार्तिक-साजिद के बीच चंदू चैंपियन दूसरा सहयोग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *