January 12, 2025
आईपीएल 2024 के 52वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी गुजरात टाइटंस

आईपीएल 2024 के 52वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी गुजरात टाइटंस

बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में होगा मुकाबला 

नई दिल्ली।  आईपीएल 2024 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होनी है। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। प्‍लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों को मैच जीतना जरूरी है, जिसके चलते यह मैच रोमांचक होने की उम्‍मीद है। फाफ डू प्‍लेसी के नेतृत्‍व वाली आरसीबी की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी स्‍थान पर है। शुभमन गिल के नेतृत्‍व वाली गुजरात टाइटंस की टीम आठवें स्‍थान पर काबिज है। आरसीबी अपने होमग्राउंड पर गुजरात की अग्नि परीक्षा लेने की कोशिश करेगी।

आरसीबी के इस समय हौसले बुलंद है, जिसने अपने पिछले दोनों मुकाबले लगातार जीते। वहीं, गुजरात टाइटंस को अपने पिछले मैच में आरसीबी के हाथों 9 विकेट की शर्मनाक शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। गुजरात अपनी पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान संभालेगी। आरसीबी की कोशिश अपनी जीत की लय को बरकरार रखने की होगी।

अगर बात करें बेंगलुरु की पिच की तो यह बिलकुल सपाट है। यहां बल्‍लेबाजों को खूब रन बनाते हुए देखा जा सकता है। गेंदबाजों के लिए ज्‍यादा मदद मौजूद नहीं है, लेकिन धीमी गति की गेंदें कारगर साबित हो सकती है। यहां मैच हाई स्‍कोरिंग होने की उम्‍मीद है। ओस को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

आंकड़ों पर गौर करें तो एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम ने आईपीएल के कुल 90 मैचों की मेजबानी की। मेजबान और मेहमान टीम दोनों ने 42-42 मैच जीते हैं। 4 मैचों के नतीजे नहीं निकले। 2 मैच रद्द हुए।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक कुल चार मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दोनों टीमें 2-2 के स्‍कोर पर बराबर है। दोनों टीमों के बीच पिछले मैच में जो भिड़ंत हुई, उसमें आरसीबी ने एकतरफा 9 विकेट की विशाल जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर एक मैच खेला गया, जिसमें आरसीबी को गुजरात के हाथों 6 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *