January 12, 2025
आप भी गर्मियों में खाते हैं अंजीर, जानें इसे खाने का सही तरीका

आप भी गर्मियों में खाते हैं अंजीर, जानें इसे खाने का सही तरीका

अंजीर एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जिसे खाने से सेहत को कई फायदे होते हैं। यह हड्डियों से लेकर पाचन तंत्र तक को मजबूती देता है. अंजीर के रेगुलर सेवन से ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है। अधिकतर हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि गर्मियों के मौसम में ड्राई फ्रूट का सेवन कम कर देना चाहिए, लेकिन जब अंजीर की बात आती है तब लोगों के मन में कन्फ्यूजन पैदा हो जाता है। एंटी-ऑक्सीडेंट्स, पॉलीफेनोल्स और फाइबर से भरपूर अंजीर फ्री रेडिक्लस को दूर करने का काम करता है। अंजीर कब्ज की दिक्कत से भी राहत देता है।

कई गुणों से भरपूर
अंजीर सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसे लोग पानी में भिगोकर खाते हैं। कई लोग इसे सुबह और शाम के नाश्ते में अंजीर खाना पसंद करते हैं। अंजीर में फाइबर, मैग्नीशियम, पोटेशियम, विटामिन और विटामिन बी-6 भरपूर मात्रा में पाया जाता है। अंजीर में एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं जो रैडिकल्स से लड़ने में काफी ज्यादा मदद करते हैं। अंजीर गर्म तासीर की होती है इसलिए अधिकतर लोग गर्मियों में इसे नहीं खाते हैं।

पानी में भिगोकर खाने चाहिए अंजीर
अंजीर की तासीर गर्म होती है इसलिए गर्मियों में इसे पानी में भिगोकर खाने चाहिए। खाने का तरीका यह है। आप सबसे पहले 4-5 अंजीर ले लें और फिर उसे एक कप पानी में रातभर भिगोकर रख दें। भीगे हुए अंजीर की तासीर ठंडी हो जाती है। फिर आप इसे आराम से सुबह खाली पेट खा सकते हैं।

दूध में भिगोकर अंजीर खाने के फायदे
दूध में अंजीर भिगोकर खाने से इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व कई गुना बढ़ जाते हैं। दूध में भिगोने से भी इसकी तासीर ठंडी हो जाती है। साथ ही साथ यह हेल्दी और पौष्टिक से भरपूर होता है। साथ ही दूध में भिगोए हुए अंजीर इम्युनिटी भी मजबूत करती है।

अंजीर से बनाएं स्मूदी
अंजीर खाने का सबसे बेस्ट तरीका यह है कि आप इसका स्मूदी बना लें। 2-3 टुकड़े अंजीर का लें और उसका स्मूदी बना लें. 2-3 घंटे अंजीर को दूध या पानी में भिगोकर रख दें और फिर इसका स्मूदी बना लें। इसे खाने से काफी ज्यादा फायदा मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *