January 12, 2025
फिल्म योद्धा का गाना जिंदगी तेरे नाम हुआ रिलीज, सिद्धार्थ-राशि की केमिस्ट्री ने लूटी महफिल

फिल्म योद्धा का गाना जिंदगी तेरे नाम हुआ रिलीज, सिद्धार्थ-राशि की केमिस्ट्री ने लूटी महफिल

करण जौहर की एक्शन थ्रिलर योद्धा सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म के टीजर में सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्शन तो आपने देखा होगा, अब फिल्म के पहले गाने में उनका रोमांस दिखाई दिया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा, योद्धा में साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना के साथ इश्क फरमाते हुए नजर आएंगे। अब फिल्म के पहले गाने में इसकी झलक भी दिखाई दी। फिल्म का गाना जिंदगी तेरे नाम रिलीज हो गया है। करण जौहर निर्देशित योद्धा का गाना जिंदगी तेरे नाम रिलीज के बाद से छा गया है। इस गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना की खूबसूरत केमिस्ट्री को दिखाया गया है।

एक-दूसरे को छेडऩे से शरारत करने और रोमांस तक, पहली बार पर्दे पर साथ नजर आने वाले राशि और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है। घंटे भर में गाने को लाखों लोगों ने सुन लिया है और कमेंट बॉक्स में तारीफों की बाढ़ आ गई है। गाने को सुन यह कहना गलत नहीं होगा कि यह साल 2024 के बेहतरीन रोमांटिक गानों में से एक है। इसे विशाल मिश्रा ने गाया है। उन्होंने इस गाने को कंपोज भी किया है। लिरिक्स विशाल और कौशल किशोर ने मिलकर लिखी है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर योद्धा का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। इस फिल्म में एक बार फिर सिद्धार्थ आर्मी ऑफिसर के किरदार में दिखाई देंगे। उनके साथ लीड रोल में राशि खन्ना और दिशा पाटनी दिखाई देंगी। फिल्म का निर्देशन पुष्कर ओझा और सागर आम्ब्रे ने किया है। करण जौहर फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।यह मूवी 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का टीजर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था। अब इंतजार ट्रेलर का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *